बिलासपुर : सब इंस्पेक्टर पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । गौरेला थाने के उप निरीक्षक पर हमला के आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से हथियार जब्त किया गया। गौरेला में 26 नवंबर को शिकायत जांच के दौरान उप निरीक्षक सुजान जगत ग्राम लालपुर हर्री की तरफ गया था। ग्राम हर्री में अपराध एवं शिकायत की जांच कर वापस थाना मेनरोड होकर आ रहा था तभी ग्राम हर्र्री लालपुर के बीच जावेद खान के मकान के पास पहुंचा कि जावेद खान पिता जावाद खान अपने घर के सामने मेनरोड पर खड़ा हुआ मिला।

उसे देखकर रूका तो जावेद खान मोटर साइकिल का चाबी को छीन लिया और गालियां देते हुये जान से मार डालने की नियत से अपने हाथ में रखे धारदार तलवार से सिर में मार दिया।हाथ से रोकने पर सिर एवं बायें कान में चोट आई। मामले में रिपोर्ट पर दर्ज कराया गया था। मामले में एसपी डीआर आंचला के निर्देश पर एसडीओपी सालिक राम घृतलहरे अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अन्य नशीले पदार्थों के पतासाजी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गोरखपुर मार्ग पर एक व्यक्ति के पास एक बैग में अवैध शराब है। पुलिस ने गोरखपुर मार्ग में ठेलका निवासी शंकर जोशी पिता जोहन लाल जोशी के पास 42 नग देशी प्लेन शराब जब्त किया। पुलिस ने धारा 34-2 ,59 के तहत कार्रवाई की गई।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.