चलती कार में क्रिकेट सट्टा खिला रहा सटोरिया 5 लाख नगदी के साथ धराया

बिलासपुर । चलती कार में क्रिकेट सट्टा खिला रहे सटोरिए को पुलिस ने पकड़ा है आरोपी से 5 लाख की नगदी जब्त हुई है पुलिस मामले में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है । आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद विदेश में होने वाली T20 सीरीज में भी क्रिकेट सट्टा का दांव शहर में धड़ल्ले से लगाया जा रहा है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग 20- 20 क्रिकेट मैच में मोबाइल के जरिए सट्टा खिलाने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को पकड़ने पुलिस प्रयासरत थी हाईटेक तरीके से कार में घूम-घूम कर सट्टा खिला रहा आरोपी बार-बार स्थान परिवर्तन करने की वजह से पुलिस की नजरों से बच रहा था बहरहाल पुख्ता सूचना के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने नाकेबंदी कर रायपुर रोड गुंबर चौक में आरोपी को पकड़ा ।

पुलिस को देखकर सफेद रंग की आई 10 कार में आरोपी करण ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन असफल रहा। सटोरिया करण पंजवानी निवासी साईं मंदिर के पास तोरवा के पास से मोबाइल के जरिए सट्टा खिलाने का प्रमाण मिला है सटोरिया करण के कब्जे से सट्टा का 5 लाख नगद रकम पुलिस ने बरामद किया है। सटोरिया करन क्वेटा ग्लैडिएटर्स तथा मुल्तान सुल्तान पीएसएल 20-20 क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खिला रहा था । पुलिस ने आरोपी करण पंजवानी के विरूद्ध धारा 04 (क) जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया . पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है . इस मामले में आरोपी पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *