मैट्स यूनिवर्सिटी में हुआ बिजनेस फेस्ट “मैट्स हसलर्स”,स्टूडेंट्स ने जानें नए बिजनेस आइडियाज

रायपुर। मैट्स विश्व विद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा बिजनेस फेस्ट “मैट्स हसलर्स” का आयोजन मैट्स विश्वविद्यालय के रायपुर केम्पस में किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने व्यापार के नये नये बिज़नेस आइडिया के साथ व्यापार मेले में भाग लिया। इस बिजनेस फेस्ट का मुख्य उदेश्य विद्यार्थी के व्यापार को लेकर मानसिक विकास एव रुचि को प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.उमेश गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई तथा इस आयोजन में विद्यार्थियों ने विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया।

व्यापार करने के नवीन तरीकों को भी दिखाया गया भी की गई इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया कुलपति प्रोफेसर केपी यादव, महानदेशक प्रियेश पगारिया,रजिस्ट्रार गोकुलानंद पांडा ने विभाग को आशीष एवं शुभकमनाये दी। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण एवं समुह चित्र लिया गया.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.