BCCI ने हिटमैन के फैंस को दी बड़ी खुशखबरी…इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान होंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाई. इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हिटमैन के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित को टेस्ट क्रिकेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.

रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को एक साल के भीतर ही दो आईसीसी ट्रॉफी में जीत दिलाई है. हाल ही में मेन इन ब्लू ने दुबई में अपना झंडा गाड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत हासिल की. इस जीत के बाद रोहित ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वे वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. हालांकि, उनके टेस्ट करियर को लेकर सवाल थे लेकिन अब बीसीसीआई ने उन्हें बड़ी खुशखबरी दी है.

रोहित शर्मा  होंगे इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ भारत को इसी साल आईपीएल की समाप्ति के बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसस पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने अपने आप को आखिरी टेस्ट मैच से ड्रॉप कर लिया था. ऐसे में ऐसा माना जा रहा था कि उनका टेस्ट करियर समाप्त हो गया है लेकिन अब वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक “रोहित शर्मा ही इंग्लैंड दौरे पर भारत के कप्तान होने वाले हैं. वे टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.” बता दें कि इससे पहले माना जा रहा था कि रोहित की खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में नहीं चुना जाएगा और उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

भारत का इंग्लैंड दौरा

भारतीय टीम का इंग्लैंड का दौरा जून में शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.