आज का मौसम अपडेट: उत्तर भारत में भीषण गर्मी, पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना

Aaj Ka Mausam 19 March 2025: जैसे-जैसे मार्च का महीना खत्म होने को है वैसे ही उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में आ रही है. IMD के मुताबिक, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. वहीं, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल बारिश की संभावना जताई जा रही है. इन इलाकों में 20 से लेकर 23 मार्च की बीच बारिश हो सकती है.

IMD के अनुसार, 20 मार्च को उत्तर प्रदेश में मौसम  शुष्क रहेगा. 21 और 22 मार्च को तेज हवा महसूस की जा सकती है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं की वजह से सोनभद्र, वाराणसी और बलिया समेत कई जिलों में बूंदाबांदी की आशंका जताई जा रही हैं. IMD का कहना है कि 24 मार्च तक तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

दिल्ली का मौसम

भारत की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी देखने को मिलेगी. IMD रिपोर्ट के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, AQI की बात करें तो 130 दर्ज किया गया है जो मध्यम कैटेगरी में आता है.

बिहार का मौसम

बिहार राज्य में मौसम जल्द करवट बदल सकता है. 21 और 22 मार्च को लगभग 70% हिस्से में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. आज के दिन कई जिलों में  30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड से तेज हवा चलेगी. बिहार के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश का मौसम

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण राजस्थान के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. IMD की मानें तो 19 मार्च को हनुमानगढ़ और गंगानगर इलाके में बादल बरस सकते हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है. भोपाल समेत कई शहरों में सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होगी.

मुंबई और झारखंड 

मुंबई और पुणे शहर में तपती में धूप से लोग परेशान हो रखें. आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं, आज के दिन झारखंड के कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. IMD ने 20 और 21 मार्च को येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.