बलौदाबाजार हिंसा मामला : तीन लोगों को लिया गया हिरासत में, आप पार्टी जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया भी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। पिछले साल 10 जून 2024 को बलौदाबाजार जिले में हिंसा और आगजनी की बड़ी घटना सामने आई थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान उपद्रवियों ने आम नागरिकों के वाहनों और संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था।

इस घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया था। वहीं, एक साल बीत जाने के बावजूद इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है।

जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आम आदमी पार्टी (AAP) के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया, दीपक धृतलहरे और सुशील बंजारे शामिल है। इसके साथ ही इस हिंसा और आगजनी मामले में अब तक 191 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.