बिहार- बिहार के खम्हरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक होमगार्ड ने जज के सीने पर राइफल तान दी. जज ने आवास की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा गया तो होमगार्ड ने कहा कि तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं।
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पर एक होमगार्ड ने मंगलवार सुबह राइफल तान दी। इस पूरे मामले को लेकर प्रधान न्यायाधीश राजकुमार की शिकायत पर होमगार्ड बीरेंद्र सिंह पर मुफस्सिल थाना में केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि, सुबह में 05.15 बजे वे सैर पर निकले। लगभग 06.15 बजे जब वे वापस लौटे तो देखा कि आवास का गेट खुला है और गेट ड्यूटी पर कोई संतरी नहीं है।
इसको लेकर जब संतरी बीरेंद्र सिंह को जब शिकायत की गई तो उसने कहा कि उसकी वहां पर ड्यूटी नहीं है। उससे जब आवास की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा गया तो उसने जवाब दिया कि तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं। विरोध जताने पर होमगार्ड ने उनके सीने में राइफल सटाकर गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने तुरंत पुलिस बुला ली।
बता दे की इस विवाद के दौरान होमगार्ड को चोटे भी आयी है. उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहॉ उसके इलाज़ चल रहा है. इधर, होमगार्ड की स्थिति नाजुक देखकर मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया। होमगार्ड की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
दूसरी तरफ, जज के यहां प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान हीरालाल वर्मा, लालचंद यादव, महेश्वर दास व विजय कुमार राय ने परिचारी प्रवर को आवेदन देकर ड्यूटी से विरमित करने की मांग की है। उन लोगों ने आवेदन में कहा कि पूर्व से उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार हो रहा है। सुबह में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान वीरेन्द्र सिंह की बुरी तरह से पिटाई की गई है।
वहीं डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष व एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि इस मामले की तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। डीएम से मिलकर एडीएम, डीएसपी और होमगार्ड के कामांडेंट की कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई जाएगी।