Gold and Silver Rate: मंहगाई जितनी तेजी से बढ़ रही है उतनी तेजी के साथ आम जनता की आमदनी नहीं बढ़ रही है. भारत में सोने और चांदी को महंगी धातुओं के रूप में देखा जाता है. खासकर गोल्ड को. क्योंकि हमारे देश में इसकी बहुत ही अहमियत है. गोल्ड की वैल्यू लगातार बढ़ती ही जा रही है. हमारे यहां सोने सिर्फ गहने बनवाकर पहनने तक ही सीमित नहीं हैं. बल्कि इसका इस्तेमाल कई अन्य चीजों में भी किया जाता है. सिक्कों से लेकर आर्ट तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है. यही कारण है गोल्ड की कीमतें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. फरवरी 2025 में सोने ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया फिर लुढ़का. इसी तरह मार्च के आखिरी दिनों में भी सोने ने ऑल टाइम हाई बना दिया है. आइए जानते हैं कि आज यानी 22 मार्च 2025 के दिन सोने और चांदी की क्या कीमत है?
22 मार्च 2025 को कितने में बिक रहा है सोना
शनिवार 22 मार्च 2025 की सुबह 22 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड की कीमत 8,269 रुपये हैं. 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड की कीमत 9,021 रुपये है. 18 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड की कीमत 6,766 रुपये हैं. वहीं, दस ग्राम के हिसाब से देखें तो 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 82,690 रुपये, 24 कैरेट की 90210 रुपये और 18 कैरेट की 67,660 रुपये है.
22 मार्च 2025 को कितने में बिक रही है चांदी । Silver Rate Today 22 March 2025
वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है. चांदी के दामों में 100 रुपये की गिरावट आई है. 22 मार्च 2025 को चांदी की कीमत 1,02,900 रुपये प्रति किलो है.
सोने की तरह चांदी की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. गोल्ड की तरह इसकी कीमतों में भी रोज बढ़ोतरी देखी जा रही है. गोल्ड और सिल्वर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग इसमें निवेश कर रहे हैं. क्योंकि यहां घाटे का रिस्क अन्य जगहों से निवेश करने की अपेक्षा कम है.