बलौदाबाजार। गर्मी के मौसम में मिनरल वाटर की बढ़ती मांग के साथ इसकी गुणवत्ता को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भाटापारा और सिमगा स्थित मिनरल वाटर संयंत्रों पर छापा मारा।
बिना तिथि वाले पैकेजिंग पर कड़ी नजर
शहरों में बिना उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट वाले पानी की बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने विधान सुरक्षा अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिमगा के जायना एग्रो संयंत्र से ‘ZealUp’ पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और ‘Zeal Up Jeera फीज’ कार्बोनेटेड बेवरेज के नमूने लिए गए।
नमूने लैब भेजे गए, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। वहां से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे पेयजल खरीदते समय उत्पादन और एक्सपायरी तिथि जरूर जांच लें। किसी भी अनियमितता की जानकारी मिलने पर तुरंत खाद्य एवं औषधि प्रशासन को सूचित करें।