सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान तेज, बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

सुकमा, छत्तीसगढ़ – जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को तेज करते हुए सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी किरण चव्हाण और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के छिपाए गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए।

मरकनगुड़ा जंगल में छापा

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल और G/E coy 02वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम थाना चिंतागुफा अंतर्गत दुलेड कैंप से मरकनगुड़ा जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई। अभियान के दौरान, सुरक्षा बलों ने 6 भरमार बंदूकें, BGL सेल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए। इस ऑपरेशन में सभी जवान सुरक्षित रहे और सफलतापूर्वक अपने कैंप लौट आए।

मेटागुड़ा जंगल में दूसरी बड़ी बरामदगी

इसी क्रम में, दूसरी टीम जिसमें जिला पुलिस बल, 203 कोबरा वाहिनी, D/coy और YP/131 वाहिनी सीआरपीएफ के जवान शामिल थे, उन्होंने नवीन कैंप मेटागुड़ा के जंगल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया। यहां भी नक्सलियों द्वारा छिपाए गए 3 बंदूकें, BGL सेल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए।

सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी

सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। हालिया बरामदगी से साफ है कि नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे, लेकिन सतर्कता के चलते उनकी साजिश नाकाम हो गई।

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है, और सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से मोर्चा संभाले हुए हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.