साइबर क्राईम मामले में चौकी पुलिस को मिली सफलता, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

खरसिया। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर चौकी खरसिया की पुलिस को ग्रामीण से हुये साइबर ठगी के मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। खरसिया पुलिस द्वारा धोखाधड़ी की योजना बनाने वाले बैंक से निकाले गये कर्मचारी और अपराध में उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा गया है। आरोपीगण पूरी तरह से निश्चिंत थे कि वे पकड़े ही नहीं जावेंगे परन्तु आरोपियों की जुए की लत ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दी।

घटना के संबंध में दिनांक 18.03.2021 को ग्राम ओड़केला, थाना डभरा जिला जांजगीर-चांपा निवासी घसिया राठिया स्व श्री इतवार सिह (58 साल) द्वारा पुलिस चौकी खरसिया में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आईडीएफसी बैंक खरसिया में उनका बैंक खाता है, यहां खाता में मोबाईल नंबर 9753345797 से जुडा हुआ है कि दिनांक 02-03-2021 को बैक में पैसा निकालने आया था तो पता चला कि बैक में पिछले दो तीन दिन में 06 लाख 80 हजार रूपये निकला है, जब बैंक में जानकारी लिया गया तो पता चला कि मोबाईल नं 9753345797 के द्वारा एक नया एटीएम कार्ड दिनांक 25-02-2021 जारी हुआ है। अज्ञात आरोपियों द्वारा 26 फरवरी से 01 मार्च 2021 तक एवं 12 से 14 फरवरी तक आनलाईन टांजेक्शन कर खाता से 6 लाख 80 हजार रूपये निकल लिया गया था। पीड़ित के आवेदन पत्र पर अज्ञात आरोपी पर थाना खरसिया (चौकी खरसिया) में अप.क्र. 191/2021 धारा 420 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

साइबर क्राईम के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देशन प्राप्त कर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा साइबर सेल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी ली गई जिसमें जैजेपुर क्षेत्र से ट्रांजेक्शन की जानकारी हुई। चौकी प्रभारी द्वारा जैजेपुर के अपने स्टाफ के साथ दबिश देकर संदेही लाकेश्वर चन्द्रा को हिरासत में लेकर चौकी लाये। आरोपी लाकेश्वर चंद्रा से मिली जानकारी पर आरोपी शिव कुमार साहू को हिरासत में लिया गया, चौकी खरसिया पुलिस को अपने मेमोरंडम कथन में बताया कि वर्ष 2019 से 2020 तक आईडीएफसी बैंक खरसिया में काम किया है। इस दौरान तेलीकोट गांव की एक महिला के खाते से 4 लाख रूपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था जिस कारण बैंक की नौकरी से निकाल दिया गया और आरबीआई द्वारा हाट लिस्ट कर दिया गया जिससे कोई काम नही था और खाली बैठा था। आरोपी द्वारा इसके पास एक डायरी होना बताया जिसमें बैंक के बहुत से ग्राहक व अन्य लोगों के खाते नंबर और मोबाईल नंबर नोट है। बैंक में काम करते हुये इसे लगा कि बिना किसी सबूत के सिम और इटरनेट बैंकिंग तथा एटीएम के माध्यम से किसी के भी रूपये चोरी कर सकता है और इसने प्लान तैयार किया जिसके लिये गांव में इसके साथ जुआ खेलने वाले लाकेश्वर चंद्रा को शामिल किया। दिनांक 10.02.2021 को लाकेश्वर, घसिया राठिया के घर जाकर उन्हें आप लोग के खाते में मोबाईल नंबर 9753345797 एड है जो बंद होने वाला है कहकर धोखाधड़ी से सिम ले लिया और शिव को जाकर दे ‍दिया। उसके बाद दोनों मोबाईल पर से पुराने एटीएम को ब्लाक करके नया एटीएम जारी कराये और दोनों ऑनलाइन ट्राजेक्शन और कई एटीएम बूथ से रूपये निकाले। लकेश्वर चंद्रा को शिव कुमार साहू ढाई लाख रूपये दिया था जो जुआ में हार गया और कुछ पैसे खर्च कर दिया।

वहीं आरोपी शिव कुमार साहू भी बटवारे में मिले रूपयों को जुआ में हार जाना बताया। आरोपी शिव साहू से उसकी गाड़ी स्पेण्डर प्रो, मोबाइल तथा डायरी की बरामदगी की गई है तथा आरोपी लाकेश्वर से घटना में प्रयुक्त मोबाइल की जप्ती किया गया है। दोनों आरोपियों को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां जेल वारंट पर दोनों को जेल दाखिल किया गया है। साइबर क्राईम के मामले को उजागर करने में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, चौकी खरसिया के आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहन यादव, साविल चन्द्रा की अहम भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपी (1) शिव कुमार साहू पिता रामनाथ साहू उम्र 27 साल साकिन गंजीपारा जैजैपुर थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चाम्पा (2) लाकेश्वर चंद्रा पिता भागवत प्रसाद चंद्रा उम्र 24 साल साकिन जैजैपुर थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चाम्पा।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.