रायपुर। राजधानी रायपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की है। रायपुर में 95.79 करोड़ रुपये की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी और 51.87 करोड़ रुपये की लागत से जनजातीय और सांस्कृतिक सम्मेलन केंद्र का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी।
बृजमोहन अग्रवाल ने संसद में पूछा था कि छत्तीसगढ़ के पर्यटन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए सरकार क्या योजनाएं चला रही है। इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2014-15 में शुरू हुई स्वदेश दर्शन योजना के तहत अब तक कुल 5287 करोड़ रुपये की लागत की 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई हैं। इनमें से छत्तीसगढ़ में भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
इन परियोजनाओं में जशपुर, कुनकुरी, मैनपाट, कमलेशपुर, महेशपुर, सरोधादादर, गंगरेल, कोंडागांव, नथियानवागांव, जगदलपुर, चित्रकूट, और तीर्थगढ़ के विकास के लिए 96.10 करोड़ रुपये की लागत से जनजाति परिपथ परियोजना का विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही मां बमलेश्वरी मंदिर में 44.84 करोड़ रुपये से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
रायपुर में होने वाली ये परियोजनाएं राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नया आकार देने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। विशेष रूप से चित्रोत्पला फिल्म सिटी और जनजातीय-सांस्कृतिक सम्मेलन केंद्र के निर्माण से राज्य में फिल्म उद्योग और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।