मुख्यमंत्री के निर्देश पर पेयजल हेतु सोलर ड्यूल पंपों के रख -रखाव 7 दिन में पूर्ण करने क्रेडा के अधिकारियों को दिये निर्देश

0 जल जीवन मिशन अंतर्गत एवं अन्य मद से स्थापित सोलर पेयजल की कार्यशीलता शत् प्रतिशत सुनिश्चित करने के सी.ई.ओ. क्रेडा ने दिये निर्देश

रायपुर .मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभाग की सचिव स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, उक्त बैठक में राजेश सिंह राणा, सी.ई.ओ. क्रेडा भी उपस्थित थे। जिसमें आगामी ग्रीष्म ऋतु में प्रदेश के किसी भी ग्राम में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। क्रेडा के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से प्रदेश में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत सोलर पेयजल पम्पों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है।

राज्य में ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ होने उपरांत जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा क्रेडा के सी.ई.ओ. को निर्देशित किया गया की प्रदेश में स्थापित पेयजल हेतु सोलर पंपों के कार्यशीलता शतप्रतिशत सुनिश्चित कर लिया जाने तथा संयंत्रों में आने वाली छोटी-छोटी खराबईयों को समय पर सुधार करा लेवे। शिकायत दर्ज कराने के लिए 04 डिजिट नम्बर का उपयोग करावें। पानी की बर्बादी भी न हो इसके लिए भी सेंसर जैसे तकनीकी उपकरणों का उपयोग कराने के निर्देश दिये गये थे। इस हेतु क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा द्वारा संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए योजनांतर्गत स्थापित पेयजल पंपों की गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्यशीलता सुनिश्चित करने बाबत् राज्य के समस्त जिला एवं जोनल कार्यालय के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन कर समस्त स्थापित पेयजल पम्पों में अकार्यशील सोलर पम्प एवं आंशिक रूप से अकार्यशील सोलर पम्पों को 07 दिवस के अंदर कार्यशील किये जाने के संबंध में अधिकारियों को स्थापनाकर्ता इकाईयों से समन्वय स्थापित कर कार्यषील कराने के सख्त निर्देश दिये गये है। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुये राज्य में सोलर पेयजल पम्पों के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता शतप्रतिषत सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये ताकि राज्य में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो। रख-रखाव कार्य अथवा अन्य किसी भी प्रकार की विसंगति पाये जाने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये गए। निविदा की शर्तानुसार निर्धारित समय अवधि में संयंत्र कार्यशील न किये जाने की स्थिति में संबंधित इकाई के विरूद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की जानकारी क्रेडा, सीईओ द्वारा दी गई है।

सौर सुजला फेस-09 की समीक्षा बैठक में समय-सीमा एवं गुणवत्तापूर्ण संयंत्रों की स्थापना करने हेतु दिये निर्देश
क्रेडा द्वारा प्रदेश में संचालित किसानों के खेतों में पानी उपलब्ध कराने हेतु महत्वाकांक्षी सौर सुजला योजना के तहत् किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यों को वित्तीय वर्ष की समय-सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु श्री राजेश सिंह राणा (आई.ए.एस.), मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा की अध्यक्षता में आज दिनांक 26-03-2025 को क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेष में संचालित क्रेडा केे जोनल कार्यालय रायपुर, राजनांदगांव एवं दुर्ग के कार्यपालन अभियंता एवं जिला कार्यालयों के जिला प्रभारी/सहायक अभियंता वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उपस्थित हुए।योजनांतर्गत विद्युतहीन किसानों के खेतों में सोलर पम्प लगाये जाने हेतु आज दिनांक तक कुल 2407 सोलर पंपों की स्वीकृति क्रेडा प्रधान कार्यालय द्वारा जारी की गई है।

श्री राणा द्वारा जारी स्वीकृतियों की जिलेवार एवं इकाईवार समीक्षा की गई, इकाईयों तथा क्रेडा के संबंधित अधिकारियों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य किये जाने के निर्देश दिये गए। जिन इकाईयों द्वारा संयंत्र स्थापना कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है, ऐसे इकाईयों को कडे़ शब्दों में चेतावनी देते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। कार्य प्रारंभ न करने की स्थिति में आबंटित लक्ष्य को निरस्त कर निविदा की शर्तानुसार योजनांतर्गत कार्यरत् उचित प्रगति वाली इकाईयों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये गए। गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु क्रेडा के सभी जिला प्रभारियों को फील्ड कार्यों तथा इकाईयों द्वारा उपयोग में लायी जा रही सामग्रियों के निरीक्षण करने एवं फोटोग्राफ्स ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्रगति की जानकारी प्रधान कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.