मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन डीसीपी और 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधाकर पठारे का शनिवार को तेलंगाना में सड़क हादसे में निधन हो गया। यह हादसा तब हुआ जब वह श्रीशैलम तीर्थक्षेत्र से दर्शन करके लौट रहे थे। दुर्घटना नागरकुरनूल जिले के डोमलपेंटा गांव के पास श्रीशैलम-हैदराबाद नेशनल हाइवे पर हुई। इस हादसे में उनके रिश्तेदार भागवत खोडके की भी मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, सुधाकर पठारे और भागवत खोडके श्रीशैलम दर्शन के बाद हैदराबाद लौट रहे थे। जब वे घाट क्षेत्र में पहुंचे, तो उनकी इनोवा कार और एक आरटीसी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसपी कर्नूल वैभव गायकवाड के अनुसार, हादसा दोपहर 12 बजे हुआ। हादसे में सुधाकर पठारे को सिर में गंभीर चोट आई, जबकि भागवत खोडके को पैर और अंदरूनी चोटें आईं। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मुंबई पुलिस ने जताया शोक
मुंबई पुलिस ने डीसीपी सुधाकर पठारे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुंबई पुलिस के आधिकारिक बयान में कहा गया कि वह एक समर्पित और ईमानदार अधिकारी थे, जिन्होंने मुंबई पोर्ट जोन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान दिया था।
पुलिस विभाग ने उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उनके निधन से विभाग में एक गहरी रिक्तता पैदा हो गई है।