राहुल गांधी ने कलागुड़ी का किया अवलोकन

रायपुर। सांसद राहुल गांधी ने कलागुड़ी का अवलोकन किया। बेल मेटल , रॉट आयरन, तुम्बा, शिशल, काष्ट, बांस आदि प्राचीन कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बस्तर जिले में कलागुड़ी की पहल के साथ ही एक विशेष प्रयास किया गया है, अब तक इससे 500 से भी अधिक कारीगरों के परिवार लाभांवित हो रहे हैं। कांकेर वैली सीताफल परियोजना का अवलोकन – सांसद राहुल गांधी ने विकास प्रदर्शनी में कांकेर वैली सीताफल परियोजना का अवलोकन किया। उन्होंने कांकेर जिले में सीताफल से पल्प और आइसक्रीम बनाने की तकनीक की जानकारी ली। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि सीताफल को अच्छी आमदनी का जरिया बनाना प्रशंसनीय कार्य है। विकास प्रदर्शनी के स्टाल में सतीश मिश्रा ने बताया कि जिले में इससे 5000 परिवारों को इससे रोजगार मिल रहा है। इन परिवारों को 62 लाख रुपये की आमदनी हुई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *