भिलाई में जादू-टोने और आगजनी से सनसनी, पुरानी रंजिश में दो घरों को बनाया निशाना

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में पुरानी रंजिश के चलते जादू-टोने और आगजनी की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। छावनी थाना क्षेत्र के कैंप 1 सुंदर नगर इलाके में शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाया गया।

पहली घटना एस नरेश के घर पर हुई, जहां दरवाजे के बाहर मुर्गे की बलि, कटे हुए नींबू में सुई, सफेद सिंदूर, और काली चूड़ी रखी मिली। नरेश ने डरकर तुरंत दरवाजा बंद कर लिया और पत्नी को बाहर न जाने की सलाह दी। बेटे एस बाला राजू को सूचना देने के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। बाला राजू ने छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस मौके पर पहुंची और टोने-टोटके की सामग्री जब्त कर ली। CCTV फुटेज में दो संदिग्ध युवक स्कूटी पर सवार दिखाई दिए, जिन्होंने चेहरा ढक रखा था। दोनों ने मुर्गे की बलि देकर टोने-टोटके की सामग्री फेंकी और मौके से फरार हो गए।

इसी रात एस बाला राजू के दोस्त बी विक्की के घर को भी निशाना बनाया गया। आरोपियों ने घर के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन गेट लोहे का होने और घरवालों के जाग जाने से बड़ा हादसा टल गया।

परिवार का आरोप है कि मोहल्ले के दो-तीन लोगों से पुरानी रंजिश के चलते यह घटना हो सकती है। पुलिस CCTV फुटेज और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.