ब्रेकिंग: इस जिले में सनसनी, ड्यूटी पर निकली नगर सैनिक पत्नी की हत्या, पति ने किया आत्मसमर्पण

गरियाबंद/पाण्डुका: आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नगर सैनिक के पद पर पदस्थ ओनिका ध्रुव की हत्या उसके पति सोहन लाल साहू ने कर दी। वारदात ग्राम पंचायत बारूका के आश्रित ग्राम राउत डेरा और राचरडेरा के बीच बिसली डेरा के जंगल में हुई। हत्या के बाद आरोपी पति ने आत्मसमर्पण कर दिया।

बताया जा रहा है कि ओनिका गरियाबंद के छात्रावास में नगर सैनिक के रूप में तैनात थी। कुछ साल पहले उसने सोहन लाल साहू से प्रेम विवाह किया था। पति राजमिस्त्री का काम करता है और दोनों गरियाबंद में रहते थे। उनके दो बच्चे भी हैं।

घटना के दिन दोनों सुबह बच्चों को गांव मुरमुरा छोड़कर ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान जंगल के रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।

सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच पहले से पारिवारिक अनबन चल रही थी। फिलहाल पांडुका पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.