छत्तीसगढ़ में आंधी -तूफान के साथ बारिश का दौर जारी,आज इन 7 जिलों के जारी हुआ यलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बदले हुए मौसम के चलते तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हुई है। वाही सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ घंटों के भीतर इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, कवर्धा (केसीजी), कोरबा और मुंगेली शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य क्षेत्र में बने एक चक्रवात के कारण हुआ है, जो समुद्र तल से लगभग 1.5 किलोमीटर ऊपर सक्रिय है। इसके असर से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।

तेज धूप और गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है, लेकिन मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर खुले स्थानों और कमजोर संरचनाओं के आसपास न रहने की हिदायत दी गई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.