फेयरवेल बना खूनी फेयरवेल..जानिए क्यों सीनियर्स ने अपने ही जूनियर पर किया जानलेवा हमला…

दुर्ग- दुर्ग जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ स्टूडेंट्स का फेयरवेल खूनी फेयरवेल में बदल गया. होटल में चल रही फेयरवेल पार्टी के दौरान स्टूडेंट्स में खून खराबा हो गया. सीनियर्स ने अपने ही जूनियर पर जानलेवा हमला कर दिया.

दरअसल, सेंट थॉमस कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ सीनियर स्टूडेंट्स ने अपने जूनियर स्टूडेंट के ऊपर नुकीले पत्थर व कटर से वार कर दिया. जिससे जूनियर स्टूडेंट के चेहरे व अन्य जगहों पर गम्भीर चोटें आईं। वहीं, इस पूरे मामले में सुपेला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 324, 506 के तहत शिकायत दर्ज कर लिया है. और मामले में आरोपी गौरव शर्मा को गिरफ्तार भी कर लिया है.

टीआई सुरेश ध्रुव से मिली जानकारी के अनुसार जीई रोड के बगल से स्थित होटल अमित पार्क में गुरुवार शाम सेंट थॉमस कॉलेज रुआबांधा भिलाई के स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी थी. इस पार्टी में बीकॉम के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था. पार्टी के दौरान शाम करीब 4.30 बजे बीकॉम सेकंड इयर का छात्र रिजवान खान (20) होटल का पेमेंट करने के लिए सामने एटीएम तक रुपए लेने गया हुआ था. आरोप है कि इसी दौरान बीकॉम थर्ड इयर के स्टूडेंट्स गौरव शर्मा और शैलेष अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और रिजवान से गाली गलौज करने लगे.

जानकारी के अनुसार, आरेापियों ने कहा कि अमलराज सिंह के साथ घूमते हो तो अपने आपको सीनियर समझने लगे हो. रिजवान ने गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान गौरव ने नुकीले पत्थर से उसके आंख के पास मारा तो उसका गाल कट गया. शैलेष ने धारदार कटर नुमा कुछ निकाला और उसके ऊपर प्रहार कर दिया। इससे रिजवान लहूलुहान हो गया. वहां पर खड़े रिषभ दुबे व हर्ष दानी ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचा। इलाज के बाद रिजवान के परिजन सुपेला थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

बता दे, इस घटना को अंजाम देने के बाद गौरव शर्मा, शैलेष और उसके साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गौरव शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. वही शैलेष व अन्य आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.