BREAKING : पूर्व मंत्री राजेश मूणत गिरफ्त्तार, पुलिस से किया अभद्र भाषा का प्रयोग…

रायपुर। इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां राजधानी रायपुर में पुलिस ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आज केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रायपुर पहुँचे हुए थे. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रखी थी, वहीं इसकी सूचना मिलते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी करते हुए विरोध को रोका और इसी बीच दोनों पार्टी के नेताओ में झड़प हुई. जिसे पूर्व मंत्री राजेश मूणत सुलझाने पहुँचे थे।

इस दौरान मूणत की राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बहस हुई. जिसमें राजेश मूणत ने पुलिस से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। राजेश मूणत की गिरफ्तारी से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ता विधानसभा थाने की ओर घेराव के लिए निकल पड़े है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.