BREAKING: पूर्व सीएम रमन सिंह पहुंचे विधानसभा थाना, टीआई पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन अब तक जारी…

रायपुर- राजधनि में काले झंडे को लेकर सियासी बवाल अब तक जारी है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत की गिरफ्तारी के विरोध में सभी भाजपा कार्यकर्ता और नेता कल शाम से अब तक थाने में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसको लेकर अभी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और धरमलाल कौशिक विधानसभा थाना पहुंचे हैं,जहां पर कल देर शाम से धरने पर बैठे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं..

सभी भाजपाई कार्यकर्ताओं का कहना है कि 24 घंटे के अंदर पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया जाए. उन्होंने मांगे नहीं पूरी होने पर सोमवार को रायपुर में बंद करने के आवाहन की चेतावनी दी है. वही आज दोपहर 3:00 बजे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे और राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग भी करेंगे।

दरअसल, रायपुर में शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रवास के दौरान बड़ा बवाल हुआ. उन्हें काले झंडे दिखाने जुटे कांग्रेस नेताओं की पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से झड़प हुई और फिर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पुलिसवालों से जमकर गाली-गलौज की। बाद में उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया। वहीं गिरफ़्तारी के बाद विधानसभा थाने में राजेश मूणत पर हाथ उठाए जाने की खबर सुनकर भाजपा के कार्यकर्ता गुस्से में बड़ी संख्या में भाजपाई थाने में पहुंच गए.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *