रायपुर आरक्षण केंद्र में आगजनी मामले में बड़ा खुलासा, शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि…

रायपुर: राजधानी के रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में आग लगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से नहीं बल्कि एक चोर ने लगाई थी।

रविवार और सोमवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे रायपुर के रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे रिजर्वेशन के ऑफिस में आग लग गई। रात में कार्यालय बंद था जिसके कारण लोगों को आग लगने की पता देर से चल पाया। आग लगने की वजह से कार्यालय से धुआ निकलने लगा जिसे देखकर लोगों ने इस बात की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी और आनन फानन में आरक्षण कार्यालय को खुलवाया। तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं। दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया।

शुरुआती तौर पर कहा जा रहा था कि यह आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई थी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज खंगालने से इस बात पर से पर्दा हटा कि वह आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट नहीं थी। बल्कि एक चोर चोरी की नियत से आरक्षण कार्यालय में घुसा था और चोरी करने के बाद वह आग लगाकर फरार हो गया। चोर ने आरपीएफ और जीआरपी को चकमा देकर इस वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोर रात 12.30 भवन में घुसा जिसके बाद तकरीबन दो घंटे चोर आरक्षण केंद्र में रहा और उथल-पुथल मचाता रहा। इसके बाद स्टोर रूम में आग लगाकर निकल गया। इस दौरान चोर अपने साथ तीन कंप्यूटर ले उड़ा। आग लगने के कारण लगभग सालभर के रिजर्वेशन चार्ट व फार्म जलकर खाक हो गए। बता दें स्टोर रूम के ऊपर ही रेल यात्रियों का विश्रामगृह है, जिस समय आग लगी थी उस समय ऊपर कमरे में चार से पांच यात्री सो रहे थे। आगजनी के बाद यात्री घबरा गए। मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों को बाहर निकाला।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *