मोहला-मानपुर एसपी यशपाल सिंह की नियुक्ति मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार और यूपीएससी से मांगी रिपोर्ट

रायपुर/नई दिल्ली। मोहला-मानपुर एसपी, यशपाल सिंह की नियुक्ति को लेकर हुई शिकायत के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार और यूपीएससी से रिपोर्ट मांगी है। यशपाल सिंह के खिलाफ सोशल एक्टिविस्ट विवेक कुमार सिंह ने बीएसएफ से छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा में समायोजन और फिर आईपीएस पदोन्नति को लेकर शिकायत की थी।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और संघ लोक सेवा आयोग के सचिव को पत्र भेजा है। केन्द्र ने इस मामले पर जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।गृह मंत्रालय के उपरोक्त पत्र के बाद अब प्रदेश सरकार को पूरे मामले की समीक्षा करनी होगी। यदि अनियमितताएं साबित होती हैं, तो यशपाल सिंह की नियुक्ति पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

अवार्ड पर थी आपत्ति
गृह मंत्रालय के पत्र यह उल्लेख है कि यशपाल सिंह के नियुक्ति को लेकर सीजीपीएससी और छत्तीसगढ़ पुलिस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी नाराजगी जताते हुए आपत्ति दर्ज किये थे।इसके बावजूद न केवल इन्हे आईपीएस अवार्ड मिला, बल्कि उन्हें वरिष्ठता के आधार पर 2013 बैच में रखा गया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *