सरगुजा- जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर 14 वर्षीय नाबालिग के साथ कुन्नी चौकी में पदस्थ आरक्षक अपने साथी शिक्षक सहित स्थानीय युवक के द्वारा घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया गया। जब पीड़ित परिवार कुन्नी पुलिस चौकी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस वालों के द्वारा भगा दिया गया था तथा उनकी रिपोर्ट ना दर्ज करते हुए मामले को रफा-दफा करने की बात कही गई।

पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मामले में हस्तक्षेप के बाद पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज किया गया तथा तीनों आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा गया है जिसके बाद 8 फरवरी दिन मंगलवार की रात पीड़ित परिवार से मुलाकात करने रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन स्थाई शिक्षा समिति के जिला अध्यक्ष हुआ नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।

पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस के ऊपर रिपोर्ट नहीं लिखने तथा जान से मारने की धमकी देने ₹50000 लेनदेन कर आरक्षक को बचाने की बात जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित कांग्रेस जन प्रतिनिधियों के समक्ष कहीं जिसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव व जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के द्वारा न्याय दिलाने तथा हर संभव मदद करने पीड़ित परिवार को आश्वासन भी दिया गया। तथा अपना संपर्क सूत्र भी उन्हें दिया है. किसी तरह की कोई दिक्कत होने पर तत्काल फोन करने की बात भी कही गई है। साथ ही 50,000 लेनदेन के मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कुन्नी चौकी प्रभारी को बयान दर्ज करने तथा कार्यवाही करने निर्देश दिए हैं।











