रायपुर। रायपुर के उरला अछोली हीरानगर से आगजनी को लेकर एक खबर सामने आई है जहाँ, हीरानगर स्थित आलोक फेरोलीज के अंदर भूसे से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि, ट्रक से भूसा उतारने के दौरान अचानक आग लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना कल देर रात करीब 2 बजे की है. इस दौरान भूसा ले जा रहे मजदूर और ट्रक चालक मौजूद थे. आनन- फानन में सभी ने ट्रक से भागकर अपनी जान बचाई, सभी सुरक्षित है…












