छत्तीसगढ़: शादी मे बड़े भाई के बरात की चल रही थी तैयारी इधर छोटे भाई की दर्दनाक मौत…

बालोद. पड़कीभाट के युवक भुपेश साहू पिता राजकुमार साहू उम्र लगभग 21 वर्ष का गुरूवार को कंलगपुर के भटगांव चौक के पास एक हादसा मे मौत हो गया। युवक अपने गांव पड़कीभाट से सुजुकी मोटरसाइकल वाहन से गुण्डरदेही कि ओर जा रहा था। इस बीच युवक भुपेश साहू भटगांव चौक के सड़क किनारे एक दुकान के दीवार मे जा टकराया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण सुत्रो ने बताया कि युवक के बड़े भाई का घर मे शादी का जश्न चल रहा था और आज बरात जाने की तैयारी चल रही थी। जहां परिवार मे खुशी मातम मे बदल गई। मृतक के पिता राजकुमार साहू जो वर्तमान मे गुरूर जनपद सदस्य है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *