बड़ी खबर: हिंदी में होगी अब मेडिकल की पढ़ाई, 14 सदस्यों की टीम हुई गठित, इस कॉलेज से होगी शुरुआत..

इंदौर। मध्यप्रदेश में अब जल्द ही मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने जा रही है. इसे लेकर एक कमेटी भी बनाई गई है.चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी.

उन्होंने कहा कि अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू की जाएगी।इसके बाद हिंदी से पढ़ाई को लागू कर दिया जाएगा। प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मंत्री ने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त की जाएगी।

बता दें कि कॉलेज का नया सत्र आगामी दो माह में शुरू होने जा रहा है.चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉक्टर जितेन शुक्ला के नेतृत्व में 14 सदस्यों की समिति गठित की गई है, जो हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई को लेकर कार्ययोजना तैयार करेगी. बता दें कि बीती 26 जनवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कराने की घोषणा की थी.

इस ऑफ हेल्थ सर्विसेज सिस्टम के जरिए स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी। मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में शुरु ट्रेनिंग दिया जाएगा। अभी छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। वही मरीज मित्र योजना भी शुरू होगी। इसे लेकर इंदौर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *