बेजा कब्जा हटाने गए मजिस्ट्रेट की लोगों ने की पिटाई, पुलिस से मदद के लिए लगाते रहे गुहार…

पटना: देश में बिगड़ती व्यवस्थायों को सुधारने के लिए पुलिस और यातायात विभाग द्वारा लगातार कारवाही की जा रही है. पर कभी कभी पुलिस की ये कारवाही उन पर ही भारी पड़ जाती है. आपको बता दें, बिहार के पटना से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर कुछ स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट को पिटा जा रहा हैं.

दरअसल, यह मामला पटना नगर निगम वार्ड नंबर 60 के खाजेकला थाना इलाके का है. बताया जा रहा है यह घटना उस समय हुई जब मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पुलिस के दल बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की और गाली-गलौज कर उन्हें वह से भगा दिया. भीड़ का आक्रोश देख निगमकर्मी भी वहां से भाग निकले.

इस दौरान मजिस्ट्रेट पुलिस को मदत के लिए आवाज़ लगते रहे. लेकिन तब तक स्थानियों का गुस्सा उनपर निकल चूका था. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम की जमीन पर बने संप हाउस के पास से अतिक्रमण हटाने के लिए DM के आदेश पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी JCB के साथ गुरुवार दोपहर पहुंचे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वार्ड संख्या 60 में खिरनी के पेड़ स्थित नगर निगम के भूखंड पर नया जलापूर्ति केंद्र बनना है. अतिक्रमण की वजह से एक साल से योजना रुकी हुआ है. अतिक्रमण की शिकायत बड़े अधिकारियों से की गई थी. इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.