टावर लगाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…

रायपुर: राजधानी में दिन-प्रतिदिन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे है. किसी को लॉटरी के नाम पर तो किसी को अनोखे स्कीम का झांसा देकर ठग लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही साइबर ठगी का एक और ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने निजी मोबाइल टावर लगाने (Fraud in the name of installing mobile tower in Raipur) के नाम पर एक महिला से लाखों की ठगी को अंजाम दिया है. जिसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी लिखित शिकायत सम्बंधित थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चौरसिया कॉलोनी मठपुरैना निवासी अंजू साहू ने टिकरापारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि उसके साथ मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ढाई लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी हुई है. पीडिता ने बताया, की उन्होंने अखबार में एक विज्ञापन देखा था. विज्ञापन में बताए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उनकी बात किसी विनय शर्मा से हुई थी. बातचीत के दौरान पीड़िता ने रिक्त जमीन होने की बात कही और मोबाइल टावर लगवाने के संबंध में तमाम डाक्यूमेंट्स भी दिये.

आपको बता दें, आरोपी के कहने पर एग्रीमेंट फीस, एनओसी फीस, गवर्नमेंट टैक्स, करंट अकाउंट ओपन, अप्रूवल इंश्योरेंस आदि के लिए उन्होंने उनके बताए खाते में 2,58,000 रुपये डाल दिये. जब टावर नहीं लगा और रुपए भी वापस नहीं हुए तब अंजू ने मामले की शिकायत थाने में की.

गौरतलब है कि, लाखों की ठगी का मामला सामने आने के बाद टिकरापारा थाना पुलिस जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के बताये मुताबिक आरोपी ओडिशा का रहने वाला है. आरोपी का खाता भी ओडिशा का बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. एक टीम ओडिशा रवाना की जाएगी और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर रायपुर लाया जाएगा.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *