एग्रीटस्टैक परियोजना में लापरवाही, पटवारी बद्री टंडन निलंबित

रायपुर। किसानों से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एग्रीटस्टैक परियोजना के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण और भुईंया सॉफ्टवेयर में गिरदावरी प्रविष्टि में लापरवाही पाए जाने पर आरंग तहसील के पटवारी बद्री प्रसाद टंडन को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आरंग द्वारा की गई।

आदेश के अनुसार, तहसील आरंग के ग्राम अमसेना, कोड़ापार, धोबभट्ठी, परसवानी, केशला और धौराभाठा में निर्धारित समय सीमा में गिरदावरी का कार्य पूरा नहीं किया गया। साथ ही, कार्य के दौरान नियमों के विपरीत आचरण भी पाया गया। इन परिस्थितियों को देखते हुए हल्का क्रमांक 10 और 13 के पटवारी बद्री टंडन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि किसानों के हित से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण और गिरदावरी प्रविष्टि समय पर और सही तरीके से होना जरूरी है, ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। लापरवाही न केवल योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा डालती है, बल्कि किसानों को भी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिम्मेदारी और ईमानदारी से काम करें। प्रशासन ने यह भी साफ किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।

पटवारी बद्री टंडन के निलंबन के बाद संबंधित गांवों में कार्य की समीक्षा कर अन्य कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। यह कदम प्रशासन की पारदर्शिता और किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *