जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी, 4 गिरफ्तार…दो फरार

जशपुर। पुलिस ने जशपुर जादुई कलश ठगी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह भोले-भाले ग्रामीणों को झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर रहा था। आरोपियों ने आर.पी. ग्रुप नाम की फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से सदस्यता शुल्क, प्रोसेसिंग फीस और सिक्योरिटी मनी के नाम पर लाखों रुपए वसूले।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि कोरबा जिले के मंडवारानी में एक “जादुई कलश” मिला है। इसे सरकार विदेश में बेचकर मुनाफा कमाएगी और प्रत्येक सदस्य को 1 से 5 करोड़ रुपए तक अनुदान के रूप में मिलेगा। इसी लालच में लोगों से 25,000 से 70,000 रुपए तक वसूले गए।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल की टीम ने कार्रवाई कर चार आरोपियों—राजेंद्र कुमार दिव्य (46), तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष (38), प्रकाश चंद धृतलहरे (40) और उपेंद्र कुमार सारथी (56)—को गिरफ्तार किया। इनके पास से दस्तावेज, मोबाइल और 13 लाख की कार जब्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर ने इस ठगी के लिए उकसाया था। महेंद्र सहित एक अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार, अब तक सरगुजा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों के लोगों से करीब 1.94 करोड़ रुपए की ठगी की पुष्टि हुई है। रकम और बढ़ने की संभावना है। थाना पत्थलगांव में दर्ज रिपोर्ट अमृता बाई की शिकायत पर यह मामला सामने आया।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ आर्थिक अपराध नहीं बल्कि ग्रामीणों की भावनाओं के साथ धोखा है। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ठगी रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *