बड़ा झटका : पेट्रोल की कीमतें 107 तक पहुंचने की भविष्यवाणी, जानें आज के ताजा रेट और एक्सपर्ट की राय

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं। यह डायनामिक प्राइसिंग सिस्टम ग्लोबल क्रूड ऑयल के उतार-चढ़ाव और घरेलू टैक्सेशन पर निर्भर करता है। Petrol Diesel Price Today 20 सितंबर 2025 के अनुसार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) ने नए रेट जारी किए हैं।

डीजल की कीमतें

आज दिल्ली में डीजल ₹87.67 प्रति लीटर और मुंबई में ₹90.03 प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल ₹92.39 प्रति लीटर रहा, जो 0.14% कम हुआ है। अहमदाबाद में डीजल ₹90.16 और चंडीगढ़ में ₹82.45 प्रति लीटर दर्ज हुआ। वहीं बेंगलुरु में डीजल ₹90.99 प्रति लीटर रहा। आंध्र प्रदेश के शहरों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया — अनंतपुर ₹97.56, चित्तूर ₹98.22 और कुर्नूल ₹97.33 प्रति लीटर।

पेट्रोल की कीमतें

दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर और मुंबई में ₹103.50 प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल ₹100.80 प्रति लीटर रहा, जो 0.13% घटा है। बेंगलुरु में यह ₹102.92 और पटना में ₹105.73 प्रति लीटर (0.36% कम) दर्ज हुआ। जयपुर में पेट्रोल ₹105.40 प्रति लीटर रहा, जहां 0.65% की बढ़ोतरी हुई। हैदराबाद में पेट्रोल ₹107.46 और चंडीगढ़ में ₹94.30 प्रति लीटर है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *