ट्रक ड्राइवर के हेल्फर से लूट, मारपीट कर नगदी रकम भी छीने, आरोपी गिरफ्तार…

तिल्दा- तुलसी-नेवरा में ट्रक ड्राइवर के हेल्फर से मारपीट की और नगदी दो हजार रुपए छीन लिए। सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी और एक नाबालिक 24 घंटे के भीतर लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया है। मामला तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर उ. प्र.निवासी ट्रक ड्राइवर राजकुमार यादव,हेल्पर राघव कुमार मिश्रा के साथ माल खाली करने सिलतरा आया था।वहां से तिल्दा शिवशक्ति दाल मिल ऑडर मिलने पर अपनी ट्रक में इसी दौरान रास्ते में रात करीब 10:30 बजे ग्राम तुलसी के पास ड्राइवर गाड़ी रोका।रास्ता पता न होने के कारण सड़क किनारे दो व्यक्ति खड़े थे हेल्फर राघव मिश्रा के द्वारा दाल मिल का पता पूछने पर हेल्फर को गालियां देते हुए मारपीट की उसे चाकू दिखाकर और 2000 रुपए लूटकर भाग निकले।

इसके बाद ट्रक ड्राइवर थाने पहुंचा और FIR दर्ज कराई।बताए गए हुलिये आधार पर ग्राम तुलसी-नेवरा के वार्ड-6 निवासी नाबालिग बालक ,चन्द्रकामता भारती को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जुर्म स्वीकार किये ,दोनों लुटेरे के पास से 2 नग धारदार चाकू और नगद 500 रु बरामद कर जप्त कर, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *