रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने फतेहपुर जिला में सभा को संबोधित किया।
फतेहपुर में कांग्रेस की जनसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी के समर्थन में कर्बला मैदान में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट की अपील की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हर जुल्म के खिलाफ उत्तर प्रदेश अब खुलकर बोल रहा है। बदलाव निश्चित है, आ रही है कांग्रेस।











