CG : एक्शन में बाल संरक्षण आयोग,संप्रेषण गृह में क्रूरता की शिकायत पर दो कर्मचारी निलंबित करने की अनुशंसा…

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग ने कोरबा संप्रेषण गृह में बच्चों के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर वर्णिका शर्मा ने निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं और बच्चों से मिली शिकायतों के आधार पर दो दोषी कर्मियों को निलंबित करने की अनुशंसा की है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ किसी भी तरह की क्रूरता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आयोग की अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के साथ कोरबा पहुंचीं और संप्रेषण गृह, बालक गृह व बालिका गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार और अमानवीय परिस्थितियों की पुष्टि होने पर तत्काल कार्रवाई की गई। अध्यक्ष ने बच्चों से अलग-अलग बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और भाग चुके बच्चों ने भी दुर्व्यवहार की बात स्वीकारी।

डॉक्टर वर्णिका शर्मा ने कहा कि बच्चों के अधिकारों का हनन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं होगा। जो भी क्रूरता करेगा वह सेवा में रहने योग्य नहीं है। उन्होंने चेताया कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़े संस्थानों में लापरवाही मिलने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने स्कूलों के आसपास बच्चों को तंबाकू-सिगरेट जैसी व्यसनी सामग्री बेचने वालों पर भी चेतावनी दी कि यदि ऐसी गतिविधि पाई गई तो सीधे कार्रवाई होगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों का भविष्य खतरे में डालने वालों पर कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *