ब्रेकिंग : अमित बघेल ने किया सरेंडर, समर्थकों और पुलिस में हुई तीखी झड़प, भारी बल तैनात

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने देवेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया है। इस दौरान थाने में जमकर बवाल हुआ है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अमित बघेल के समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई है। देवेंद्र नगर थाने में कार्रवाई के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जमानत के लिए कर सकते है आवेदन

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अमित बघेल की मां का निधन हो गया है। उनके शव को उनके पैतृक गांव पथरी ले जाया गया है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। बघेल अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इसके पहले 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अमित बघेल को कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। बैरिकेडिंग और सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई है। गिरफ्तारी के बाद तुरंत रिमांड प्रक्रिया की तैयारी है। सरेंडर की पुष्टि होते ही पुलिस उन्हें अपने कब्जे में ले सकती है।

अमित बघेल के खिलाफ 12 राज्यों में दर्ज हैं मामले

अमित बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, धमतरी, रायगढ़ और जगदलपुर में FIR दर्ज हैं। प्रदेश से बाहर एमपी के इंदौर और ग्वालियर, यूपी के प्रयागराज, महाराष्ट्र, नोएडा,कर्नाटक के बेंगलुरु, महाराष्ट्र के मुंबई उल्हासनगर थाना सहित कुल 12 राज्यों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस में 5000 का इनाम भी घोषित किया था।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *