यात्रियों की बढ़ी मुसीबत: छत्तीसगढ़ की 10 ट्रेनें कैंसिल, इस तारीख तक नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, सामने आई ये वजह

रायपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में निपनिया-भाटापारा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम के कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरकनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। इसी कारण रेल प्रशासन ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली 10 लोकल ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

रायपुर मंडल के अनुसार 6 से 7 दिसंबर तक 7 पैसेंजर ट्रेनें और 7 से 8 दिसंबर तक 3 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इससे बिलासपुर, रायपुर और कोरबा के बीच नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे प्रबंधन का कहना है कि रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने के लिए लगातार एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा रहा है। उनका कहना है कि ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम ट्रेनों की समयबद्धता, संचालन सुरक्षा, लाइन क्षमता और ट्रैफिक नियंत्रण को बेहतर बनाएगा। इसके तहत सिग्नलिंग सिस्टम को चरणबद्ध तरीके से अपग्रेड किया जा रहा है।

6–7 दिसंबर को रद्द रहने वाली ट्रेनें:

• गाड़ी संख्या 68728 रायपुर–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
• गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर–गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
• गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
• गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर–रायपुर मेमू पैसेंजर
• गाड़ी संख्या 58203 कोरबा–रायपुर पैसेंजर
• गाड़ी संख्या 68746 रायपुर–गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
• गाड़ी संख्या 58205 रायपुर–नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर• गाड़ी संख्या 58204 रायपुर–कोरबा पैसेंजर
• गाड़ी संख्या 58206 नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)–रायपुर पैसेंजर
• गाड़ी संख्या 68745 गेवरा रोड–रायपुर मेमू पैसेंजर

बीच में समाप्त या प्रारंभ होने वाली ट्रेनें:

ट्रेन संख्या 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर (6 और 7 दिसंबर) बिलासपुर में ही समाप्त होगी तथा बिलासपुर–गोंदिया खंड में रद्द रहेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर (6 और 7 दिसंबर) बिलासपुर से शुरू होगी और गोंदिया–बिलासपुर खंड में रद्द रहेगी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *