कोरबा में 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर पति का हाई-वोल्टेज ड्रामा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार दोपहर एक नशे में धुत युवक ने अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़कर हाई-वोल्टेज ड्रामा कर दिया। युवक बार-बार चिल्ला रहा था, “मेरी पत्नी को बुलाओ, नहीं तो मैं कूद जाऊंगा।” इस हरकत से वहां अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।

युवक का नाम करण चौहान (26) है, जो रावांभाटा गांव का रहने वाला है। शराब के नशे में घर लौटते ही उसकी पत्नी से बहस हुई। गुस्से में वह तुरंत घर से निकलकर गांव में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक का यह व्यवहार देखकर आस-पास के लोग तुरंत रजगामार थाने को सूचना देने पहुंचे।

थाना प्रभारी लक्ष्मण खुंटे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया। पत्नी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और करण को समझाने लगी। लेकिन नशे और गुस्से में युवक सुनने को तैयार नहीं था। वह टावर पर इधर-उधर चलता रहा और जोर-जोर से चिल्लाता रहा, साथ ही कूदने की धमकी भी देता रहा।

करीब एक घंटे तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के दौरान पुलिस ने संयम और धैर्य से काम लिया। धीरे-धीरे समझाइश और पत्नी के आग्रह के बाद युवक ने सुरक्षित रूप से टावर से उतरना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसे समझाया और चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।

राजगामार चौकी इंचार्ज लक्ष्मण खुंटे ने बताया कि युवक नशे में था और पत्नी के डांटने पर गुस्से में टावर पर चढ़ गया था। पुलिस ने काउंसलिंग की और युवक को सुरक्षित नीचे उतरने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।

  1. इस घटना ने गांववासियों और अधिकारियों को सिखाया कि धैर्य और संयम के साथ ही ऐसे तनावपूर्ण हालात को संभाला जा सकता है, जबकि सुरक्षा और समझाइश सर्वोपरि रहती है।
Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *