रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र की शुरू हो चुका है। वहीं भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल टावर की स्थापना के मुद्दे पर विधायक रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है। भरतपुर सोनहत विधानसभा के कितने गांव में मोबाइल टावर नहीं है?
उन्होंने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री टावर योजना के अंतर्गत भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में कितने गांव का चयन किया गया? क्या लक्ष्य की प्राप्ति हो गई और अगर नहीं हुई तो कब तक होगी। हालांकि, उपलब्ध जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार ने “मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना” के तहत राज्य के दूर-दराज के गांवों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
इस योजना के तहत, जिन गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं है, वहां टावर लगाए जाएंगे। लेकिन, भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के लिए विशिष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।











