रायपुर। राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मृतका की 3 साल के बच्चे भी है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
मृतका के परिजनों का कहना है कि महिला को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि शव पर मारपीट के निशान भी मिले हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर रहें हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा महिला ने आत्महत्या की है या या एक सुनियोजित हत्या है।











