छत्तीसगढ़ शिवसेना यू. बी. टी. के द्वारा किसानों की हितों क़ो ध्यान में रखते हुए पथरिया धान खरीदी केंद्र का औचक निरिक्षण किया गया जहाँ सरकार की बड़ी बड़ी दावों की पोल खोलते हुए मुंगेली जिले के पथरिया धान खरीदी केंद्र में किसानों से खुलेआम लूट करते हुए प्रबंधक के द्वारा 41.500 किलो धान लिया जा रहा है जबकि प्रशासन के द्वारा प्रति बोरी 40.800 किलो धान खरीदने के निर्देश हैं. शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष साहू जी के द्वारा जब अधिक धान लेने का कारण प्रबंधक से पूछा गया तो प्रबंधक के द्वारा कहा गया की मैं किसी सरकार वरकार क़ो नहीं जानता न ही किसी प्रशासन के अधिकारी क़ो डरता हूँ और तो और वे बड़ी घमंड के साथ बोले की मिडिया वालों क़ो तो मैं खरीदी केंद्र के अंदर घुसने नहीं देता लात मार कर बाहर निकालता हूँ.. यह मेरी मंडी है और यहा मेरा राज चलता है. पथरिया धान उपार्जन केंद्र प्रबंधक की घमंड भरी यह बात सिद्ध करता है की मुंगेली प्रशासन पूरी तरह नाकारा हो चुकी है. वो सिर्फ बड़ी बड़ी दावे करता है किन्तु जमीनी स्तर पर किसानों की जब हितों की बात आती है तब मुक दर्सक बन देखती है या फिर यू कहें की किसानों की लूट में वे भी शामिल है.
शिवसेना के द्वारा प्रशासन क़ो नींद से जगाते हुए ज्ञापन सौंप कर पथरिया धान ख़रीदी केंद्र के प्रबंधक के ऊपर कार्यवाही का मांग किया गया है.
जल्द ही कार्यवाही नहीं होने की दशा में शिवसेना किसानों के साथ मिलकर विभाग एवं धान खरीदी केंद्र का घेराव करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.
2025-12-17











