सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र सुकमा जिले में गुरूवार को सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादी मारे जाने की खबर सामने आ रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी पाकर सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम सर्चिंग अभियान में निकली थी।
दरअसल, सुबह गोलापल्ली क्षेत्र के जंगल-पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने पर DRG के जवान सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे। इसी दौरान माओवादियों से आमना-सामना होने पर मुठभेड़ शुरू हुई।
पूरे अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण कर रहे हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।











