मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन सर्विस मीट का शुभारंभ आज

भोपाल–मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन सर्विस मीट का शुभारंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रदेशभर से आईएएस अधिकारियों का जमावड़ा भोपाल में देखने को मिलेगा। तीन दिन तक चलने वाली इस आईएएस सर्विस मीट में प्रशासन के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। इसमें सहायक कलेक्टर स्तर से लेकर मुख्य सचिव, पूर्व आईएएस अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य भी भाग लेंगे। यह आयोजन प्रशासनिक कार्यों से हटकर आईएएस अधिकारियों को अपनी कला, रचनात्मकता और प्रतिभा को एक-दूसरे के बीच प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करेगा।आयोजन भोपाल के अरेरा क्लब में किया गया है, जहां दिनभर और देर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक, रचनात्मक और मनोरंजक गतिविधियां चलेंगी। आयोजन को और रोचक बनाने के लिए तीन दिवसीय सर्विस मीट के लिए चार हाउस बनाए गए हैं, जिनके बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। सर्विस मीट के अंतिम दिन प्रतिभागियों को चार अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें मोस्ट क्रियेटिव, बेस्ट प्रजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू और बेस्ट कोऑर्डिनेशन के अवार्ड शामिल हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *