कोरबा– हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात हाथी के हमले में एक और ग्रामीण महेंदा सिंह मंझवार 45 वर्ष की मौत हो गई है। ग्राम गौर बोरा, ग्राम पंचायत अजगर बहार, वन परिक्षेत्र बालको में रात को यह घटना हुई। महेंदा सिंह घर में सो रहा था। इस दौरान जंगल से भटककर आए हाथी ने अचानक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथी ने सो रहे महेंदा को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इससे पहले कटघोरा वनमंडल में भी बीते दो दिनों के भीतर हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से साफ है कि जिले में मानव-हाथी संघर्ष गंभीर रूप ले चुका है। ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग के सामने हाथियों की आवाजाही रोकने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
2025-12-19











