जीपीएम। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो दिनों में 100 क्विंटल से अधिक अवैध धान पकड़ा गया है। पेंड्रा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान प्रशासन अवैध भंडारण और परिवहन पर कड़ी नजर रख रहा है। इसी क्रम में 17 दिसंबर को जांच दल ने तीन अलग-अलग मामलों में लगभग 280 बोरी अवैध धान जब्त किया।
पेंड्रा तहसीलदार अविनाश कुजुर ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जाए जा रहे 60 क्विंटल अवैध धान को जब्त किया। वहीं, ग्राम अंजनी में भी करीब 52 क्विंटल धान पकड़ा गया, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रारोड विक्रांत कुमार अंचल की उपस्थिति में राजस्व एवं खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल ने बांधामुड़ा निवासी विवेक गुप्ता की दुकान का निरीक्षण किया। यहां कृषक विजय कुमार अग्रवाल द्वारा लाए गए 120 बोरी धान को मंडी अनुज्ञा और संबंधित दस्तावेजों के अभाव में जब्त किया गया। जब्त धान को मेसर्स विवेक गुप्ता की सुपुर्दगी में दिया गया है और मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह जिला खाद्य अधिकारी श्वेता अग्रवाल और मंडी सचिव सृष्टि शर्मा ने ग्राम चलचली लोहरी मरवाही में व्यापारी विजय गुप्ता की दुकान का निरीक्षण किया। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर लगभग 60 बोरी धान जब्त किया गया।
18 दिसंबर को जिले में ग्राम अंजनी में दो पिकअप वाहनों से लगभग 52 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया। जब्त धान की कीमत करीब 1.6 लाख रुपए है। यह कार्रवाई जिला स्तरीय संयुक्त जांच दल प्रभारी तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल की टीम ने की। वाहनों को गौरेला थाने में रखा गया, जबकि बताया जा रहा है कि यह धान मध्यप्रदेश से लाया गया था।











