गृहमंत्री और SP को गालियां देते कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल, पूर्व सीएम ने कहा- भस्मासुर हो गई है कांग्रेस

बालोद: सोशल मीडिया पर इन दिनों छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एक नेता का गालीगलौज के डॉयलॉग से लबरेज एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता अपने ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और एसपी को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। वीडियो में गालीबाज नेता खुद का नाम ललित साहू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव बता रहा है। पुलिस कर्मियों को धमकी व गाली देते हुए कह रहा है कि गृहमंत्री और एसपी में दम नहीं उनकी गाड़ी रोक सके। वीडियो वायरल होने के बाद बालोद के देवरी थाने में कांग्रेस के इस नेता के खिलाफ धारा 294, 186 और 353 अपराध दर्ज किया गया है।

बालोद के पिनकानार पुलिस चौकी क्षेत्र में ललित साहू के ट्रैक्टर को पुलिस कर्मियों प्रमोद साहू व देवेंद्र साहू ने चेक पोस्ट पर जांच के लिए रोका था। वीडियो में बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक द्वारा यह बताने पर कि जलाउ लकड़ी है। आरक्षकों ने जांच के बाद जाने कह दिया। जिसके बाद कांग्रेसी नेता का गुस्सा फुट पड़ा और आरक्षकों के सामने गृहमंत्री व एसपी तक को गंदी-गंदी गाली देने लगा।

जांच के लिए ट्रैक्टर रोकने पर विवाद
दरअसल पूरा मामला बालोद जिला के गिधवा गांव का है। 15 फरवरी को पिनकापार पुलिस चौकी के स्टाफ प्रमोद साहू ने ग्राम गिधवा गांव में एक लकड़ी लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका था। पिनकापार बाजार चौक में ड्यूटी कर रहे देवेंद्र साहू को फोन कर बुलाया। गाड़ी को जांच के लिए रोके जाने को लेकर ही बवाल खड़ा हो गया। ट्रैक्टर के चालक ने अपने मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी, जिसके कुछ देर बाद ही वहां सफेद रंग की कार से राजनांदगांव निवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ललित साहू मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों पर फायर हो गए। वह यह भी कह रहे हैं कि पिछले दिनों बताया था कि यह ट्रैक्टर उनके पिताजी का है। उसके बाद भी गाड़ी को रोक रहे हो।

रमन सिंह का कांग्रेस को वार
वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस वीडियो के सामने आते ही कांग्रेस पर अपना तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा की

‘छत्तीसगढ़ में गुंडाराज चरम पर है! कांग्रेस के नेता अब तो सीधे-सीधे गृहमंत्री को गालियां दे रहे हैं, पुलिस को धमकी दे रहे हैं। भस्मासुर हो गई है कांग्रेस – पूरे छत्तीसगढ़ में लूट खाओ का खेल चल रहा है।

@RahulGandhi
जी ये वीडियो देखिए! यही नवा छत्तीसगढ़ बनाना चाहते थे न आप?

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *