रायपुर: चलती ट्रेन में उतरना और चढ़ना दोनों में थोड़ी सी चूक भारी पड़ सकती है। रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मंगलावर रात कुछ ऐसा ही हादसा होते-होते बचा। आरपीएफ के जवान ने फुर्ती दिखाते हुए महिला यात्री को बचा लिया।
रायपुर के रेल्वे स्टेशन में चलती ट्रेन में एक महिला सवार होने की कोशिश में लड़खड़ा कर गिर गई। इस दौरान आनन- फानन में आरपीएफ के जवान आरएस मरावी ने दौड़कर उसे खींच लिया। महिला को लड़खड़ाता देख आरपीएफ के जवान ने उसे मौत के मुंह से बचाया। इस दौरान पूरी घटना रायपुर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने घटना का वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है।
आरपीएफ निरीक्षक मुखर्जी ने बताया कि स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज को हर रोज चेक करना होता है कि कहीं कोई घटना तो नहीं हुई। मंगलवार को रात 9.40 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस जाने के बाद वे सीसीटीवी कंट्रोल रूम में डिस्प्ले देख रहे थे, तभी महिला यात्री के गिरने की तस्वीर सामने आई।











