रायपुर -भारतवर्ष सदैव वीर सपूतो की जननी रहा है,अनेकानेक वीरो के मध्य वीर सिरोमणि “हिन्दु ध्वजा रक्षक’ एवं भारत शिरोमणि छत्रपति महाराज श्री शिवाजी की जयंती के अवसर पर तात्यापारा स्थित प्रतिमा स्थल पर शिवसैनिको ने महाराज श्री शिवाजी की प्रतिमा मे माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया साथ ही शिवाजी की आशा के अनुरूप हिन्दुस्तान की ध्वजा को पूरे विश्व मे लहराने का संकल्प लेकर उनके जीवन उद्देशों को आत्मघात कर तन मन धन से राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने की शपथ ली क्योकि वर्तमान समय मे बहुत सी औरंगजेब की शक्तियां हमारे महान राष्ट्र को दूषित करने का प्रयास कर रही है अंततः कार्यक्रम मे प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा,सूरज साहू,H N सिंह पालीवर,सन्नी देशमुख,हिमांशु शर्मा,नेहा तिवारी,मुकेश सिन्हा,शिव लिमजे,गौरव बागल, साई प्रजापति,पूनम पठारी, चन्दन सोनी,आकिब खान,संजय सोनकर अन्य शिवसैनिक उपस्थित हुवे।












