कार चोरी करते चोर पकड़ाया

दुर्ग। सैनिक कल्याण बोर्ड के सामने से कार चोरी करते हुए एक चोर रिटायर्ड फौजी के हत्थे चढ़ गया। फौजी ने उसे पकड़ कर मोहन नगर पुलिस के हवाले किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह बाइक चोरी करके आ रहा था। रास्ते में उसका मन कार चोरी करने का हुआ तो वही रुक गया। उसने बाइक को सड़क किनारे खड़ी किया और कार चोरी करने लगा। वह कार खोलकर अंदर बैठा ही था कि कार मालिक ने उसे पकड़ लिया। एक्स आर्मी मैन ताहिर खान ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कार से घर का सामान लेने सैनिक कल्याण बोर्ड के सामने कैंटीन आया था। वह कैंटीन में समान ले ही रहा उसकी कार का बजर बजने लगा। बाहर निकल कर देखा तो एक युवक ने कार का डोर खोल लिया था और अंदर बैठकर कार को स्टार्ट करने जा रहा था। तभी ताहिर ने दौड़ लगाई और आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया।

 

इस दौरान वहां कुछ लोग और पहुंच गए। उन्होंने उससे पूछा तो आरोपी ने अपना नाम खुर्सीपार निवासी अमन यादव बताया। उसने बताया कि वह खुर्सीपार आईटीआई ग्राउंड से बाइक चोरी करके दुर्ग आया था। उसे सैनिक कल्याण बोर्ड के पास सड़क किनारे कार खड़ी दिखी तो वह बाइक को किनारे खड़ी कर कार को चोरी करने जा रहा था। आरोपी अमन यादव ने बताया कि उसे पिता पेशे से आटो ड्राइवर हैं। वह बेरोजगार है और नौकरी नहीं मिलने से चोरी करने लगा। जबकि वहां खड़े लोगों का कहना था कि यह पेशेवर चोर है। उसके पास एक मास्टर की है। उससे वह बाइक और कार सभी के लॉक को आसानी से अनलॉक कर लेता है। ताहिर खान ने बताया कि उनके शोर मचाने पर कैंटिन में मौजूद सीबीआई के उपनिरीक्षक संकल्प राय और एक्स आर्मीमैन राजकुमार सिंह उसे पकड़ने में मदद की नहीं तो वह भागने में कामयाब हो जाता है।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.