मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 13 किलोमीटर दूर ग्राम अडगड़ी सरकारी राशन दुकान में हेराफेरी के मामले पर जांच के बाद जांच टीम द्वारा 18 राशन कार्ड नही लौटाए जाने से हितग्राही बेहद परेशान है और गुम राशन कार्ड को दिलाने एसडीएम से मांग कर रहे है। हितग्राहियों का राशन कार्ड गुम हो जाने के बाद हितग्राहियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए जांच टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ज्ञात हो कि अड़गड़ी पीडीएस में शासन द्वारा मिलने वाले अतिरिक्त कोटे के चावल में सेल्समेन धनसाय बाम्बोड़े द्वारा शासन से मिलने वाले अतिरिक्त कोटे के चावल मे हेराफेरी व गड़बड़ी किए जाने की शिकायत के बाद एसडीएम मैनपुर के निर्देश पर जांच टीम गठित किया गया जिसमें तहसीलदार व खाद्य अधिकारियों की संयुक्त टीम जांच दल में शामिल रहे अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों की उपस्थिति में राशन कार्डो को संकलित करते हुए 253 राशनकार्ड जांच हेतु आपने पास रख लिए लेकिन 253 राशन कार्ड में केवल 235 राशन कार्ड को ही आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शोभा को वापस किया गया। इस जांच में 18 राशन कार्ड जो ज्यादा संदिग्ध थे वह अधिकारियों की लापरवाही के चलते गुम हो गया एवं गुम राशन कार्ड को लेकर अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं। जिसपर हितग्राही बेहद परेशान है और राशन कार्ड की मांग कर रहे है।
कार्डधारी रतिराम बघेल, कचरी बाई, तिहारिन बाई, सुकमा बाई, रम्भा बाई, रैला बाई, धसनीन सहित 18 अन्य हितग्राहियों ने बताया कि अड़गड़ी पीडीएस में सेल्समेन द्वारा किये गये हेरफेर व गड़बड़ी के मामले की शिकायत के बाद जांच टीम ने ग्राम सभा सदस्यों व ग्रामीणों के बीच जांच करते हुए सभी राशन कार्डो को अपने साथ ले गए, उसके बाद जांच की प्रकिया के बाद आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शोभा को 253 राशन कार्ड में केवल 235 राशन कार्ड वापस किया गया है और 18 राशन कार्ड वापस नही किया गया राशन कार्ड नही मिलने से अन्य शासकीय कार्यो में राशन कार्ड लगाने की जरूरत पड़ रही है हमारे द्वारा गुम राशन कार्ड दिलाने की मांग जांच टीम से करने के बाद पूरा राशन कार्ड दिये जाने की बात उनके द्वारा कही गई है। जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने कहा कि जांच टीम को हमने शुरू में ही अवगत कराया गया था कि पूरे राशन कार्ड का हम फोटो कॉपी करके दे रहे हैं, लेकिन हमारी बातों को नहीं मानते हुए जल्दी में है करके सब को ले गए हैं जितना ले गए हैं सब राशन कार्ड हितग्राहियों को मिलना चाहिए अन्यथा तत्काल बना करके दिया जाना चाहिए । इस संबंध में तहसीलदार को अवगत कराने के बाद उनके द्वारा कोई जवाब नही दिया जा रहा है राशन कार्ड नही मिलने से हितग्राही परेशान है राशन कार्ड गुम हो जाने पर हितग्राहियों ने इसे बड़ी लापरवाही बताया है और दोषी सेल्समेन को बचाए जाने की संदिग्धता जाहिर कर रहे है।
क्या कहते है सरपंच व अधिकारी
ग्राम पंचायत अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने कहा कि 253 राशन कार्ड में से वर्तमान संचालन कर्ता आदिमजाति सहकारी सेवा समिति शोभा को 235 राशन कार्ड का पावती दिया गया है 18 राशन कार्ड के बारे में जांच टीम अनभिज्ञ है तत्काल राशन कार्ड हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
फुड इंस्पेक्टर आरती यादव ने इस संबंध में कहा कि जितना राशन कार्ड हमें मिला था उतनी ही राशन कार्ड समिति शोभा को वापस किया गया है।
इस संबंध में एसडीएम सूरज साहू ने कहा कि जांच टीम के द्वारा राशन कार्ड को जांच के लिए लाया गया हैं अगर उसमें पूरा राशन कार्ड वापस नही किया गया है तो मैं दिखवाता हूं











